चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर दिग्विजय का सवाल, बोले- बिहार और दूसरे राज्यों के चुनाव संदेह के घेरे में, सिंधिया को बताया बेटे जैसा

Sunday, Aug 10, 2025-06:07 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव समेत अन्य राज्यों के चुनाव भी संदेह के घेरे में आ गए हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Gwalior News, Digvijay Singh, Jyotiraditya Scindia

राहुल गांधी के आरोपों पर बोले... 

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा सीट में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटरों का घोटाला पकड़ा है, जिससे चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध हो गई है। उन्होंने कहा कि बिहार के स्पेशल इन्टेसिव रिवीजन (SIR) में भी गंभीर गड़बड़ियां हैं, क्योंकि एक झटके में 65 लाख वोटर मतदाता सूची से हटा दिए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अपनी विश्वसनीयता साबित करनी होगी और भाजपा को भी इस मामले में सफाई देनी चाहिए। 2018 में मध्य प्रदेश में मतदाता पुनर्निरीक्षण के दौरान 50 लाख फर्जी वोटरों का पता चला था।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Gwalior News, Digvijay Singh, Jyotiraditya Scindia

सिंधिया पर भी बोले...

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंच साझा करने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘सिंधिया भले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए हों, लेकिन वह मेरे पुत्र समान हैं। उनके पिता के साथ मैंने काम किया है। ग्वालियर में मैंने कांग्रेस का मंच साझा न करने की बात कही थी, निजी कार्यक्रमों में नहीं’

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Gwalior News, Digvijay Singh, Jyotiraditya Scindia

पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार को घेरा..

पूर्व मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी घटना पर केंद्र सरकार के रुख को हैरान करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पहलगाम की घटना के बाद किसी की जिम्मेदारी तय नहीं हुई। उन्होंने सवाल उठाया कि कश्मीर के संवेदनशील पर्यटन स्थल पर न तो पुलिस और न ही अर्धसैनिक बल तैनात थे, ऐसे में आतंकियों ने आसानी से बड़ी वारदात को अंजाम दिया और चले गए। अगर विदेश में ऐसी घटना होती, तो जिम्मेदार लोगों के इस्तीफे हो चुके होते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News