बिजली विभाग के अधिकारी ने टीचर के खाते से उड़ाए लाखों रुपए! थाने पहुंचा शिक्षक, सच्चाई पता चली तो उड़ गए होश

Sunday, Aug 31, 2025-07:42 PM (IST)

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने बिजली विभाग का अधिकारी बनकर एक केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक से लाखों रुपए की ठगी कर ली। इस घटना के बाद पीड़ित शिक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का मकान जमींदोज, सेकंड भर में भरभराकर गिरी इमारत

कैसे हुई ठगी?
मामला शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र का है। यहां केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक प्रमोद पांडेय के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताया और कहा कि बिजली बिल तुरंत जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद ठग ने बिल जमा करने के नाम पर एक लिंक भेजा। जैसे ही शिक्षक ने लिंक पर क्लिक किया, उनका खाता साइबर ठगों के कब्जे में चला गया। बताया गया कि वह लिंक दरअसल AnyDesk का था, जिस पर क्लिक करते ही ठगों ने पूरा मोबाइल सिस्टम अपने कंट्रोल में ले लिया। इसके जरिए आरोपी ने शिक्षक के खाते से 4.10 लाख रुपए उड़ा लिए।

इसे भी पढ़ें- MP CM मोहन बोले- 'राहुल गांधी को नाना-नानी के पास चले जाना चाहिए, उनको इस जगत में रहने का अधिकार नहीं'

छत्तीसगढ़ से आरोपी गिरफ्तार
ठगी का शिकार होने के बाद शिक्षक प्रमोद पांडेय ने तुरंत अमलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की और आरोपी दया साहू को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। अमलाई थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा ने बताया कि साइबर सेल से आरोपी की लोकेशन ट्रेस होने पर टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। फिलहाल मामले की आगे जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News