पत्नी, दो बेटों और बेटी को मारकर हरियाणा से MP भागा, छतरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tuesday, Sep 08, 2020-10:48 AM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): हरियाणा से अपने परिवार की हत्या कर मध्य प्रदेश आकर छिपे आरोपी को पुलिस ने छतरपुर जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर नारनौल जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा में 530/20 धारा 302 के तहत मामला दर्ज था।  एफआईआर के मुताबिक आरोपी तुलसीदास पिता धनीराम अहिरवार निवासी बारी थाना गढ़ी मलहरा जिला छतरपुर के द्वारा अपनी पत्नी, दोनों लड़कों व अपनी लड़की चारों को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया था।

PunjabKesari

छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा चलाए जा रहे हैं धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर सौरव के निर्देशन में एस डी ओ पी नौगांव के मार्गदर्शन में निरीक्षक के के खनेजा थाना प्रभारी नौगांव व उनकी टीम के द्वारा नौगांव बस स्टैंड से हिरासत में लिया गया। इसके बाद उसे हरियाणा पुलिस के सुपुर्द किया गया। बताया जा रहा है कि 2 सितंबर 2020 को आरोपी ने अपनी पत्नी, दोनों पुत्रों व पुत्री को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया और खुद घटनास्थल से फरार हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News