2000 ट्रैक्टरों के साथ उज्जैन में किसानों का महाआंदोलन, BJP नेता ने भी दिया समर्थन, सिंहस्थ में स्थाई सिटी का विरोध

Tuesday, Sep 16, 2025-05:49 PM (IST)

उज्जैन: उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र में स्थायी सिटी बसाने के लिए की जा रही लैंड पुलिंग योजना के विरोध में किसानों का बड़ा आंदोलन शुरू हो गया है। अब तक 2000 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 5000 से अधिक किसान शहर में पहुंच चुके हैं। अनुमान है कि आंदोलन में 10 हजार किसान शामिल होंगे। किसान जहां लैंड पुलिंग योजना का विरोध कर रहे हैं, वहीं उन्होंने सरकार के सामने 15 सूत्रीय मांगें भी रखी हैं। किसान नेताओं का कहना है कि अगर इन मांगों को अनसुना किया गया, तो वे गांवों से दूध और सब्जियों की सप्लाई बंद कर देंगे।

PunjabKesari, Ujjain Farmers Protest, Land Pooling Opposition, Singhastha City Plan, Farmers Protest, Ujjain News

सिंहस्थ क्षेत्र से जुड़े 17 गांव प्रभावित
आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर में किसानों का जमावड़ा जारी है। इसमें सिंहस्थ क्षेत्र से जुड़े 17 गांवों के साथ आसपास के अन्य इलाकों के किसान भी शामिल हैं। आंदोलन का आव्हान भारतीय किसान संघ, जिला उज्जैन मालवा प्रांत ने किया है।

नेताओं का समर्थन और चेतावनी
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री पारस जैन भी किसानों के बीच पहुंचे और आंदोलन का समर्थन जताया, हालांकि कुछ देर बाद वे लौट गए। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने कहा कि सरकार जल्दबाजी में गलती कर रही है। सिंहस्थ हजारों सालों से होता आ रहा है, तब न केंद्र सरकार थी और न ही राज्य सरकार। यहां स्थायी संरचनाओं की जगह अस्थायी सुविधाएं बनाई जानी चाहिए।

PunjabKesari , Ujjain Farmers Protest, Land Pooling Opposition, Singhastha City Plan, Farmers Protest, Ujjain News

बता दें कि बड़ी संख्या में किसानों के इकट्ठा होने को देखते हुए पुलिस ने प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की है। वहीं प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News