Sachin Pilot बोले- BJP वोट-चोरी कर रही, इस हम रोकेंगे, आम लोगों की लड़ाई हमेशा जारी रहेगी
Friday, Sep 12, 2025-02:16 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार वोट चोरी कर सत्ता हासिल कर रही है।
ये लड़ाई आम जनता की है- पायलट
सचिन पायलट ने कहा, ‘यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि आम जनता की है। हम लोगों के अधिकारों और न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे। आम लोगों की लड़ाई हमेशा जारी रहेगी।’
किसान सम्मान यात्रा में शामिल होंगे सचिन पायलट
बता दें कि सचिन पायलट उज्जैन में किसान सम्मान यात्रा में भी शामिल होंगे। आज मोहन यादव के गृहक्षेत्र उज्जैन में कांग्रेस की किसान अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। इसके लिए शहर में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ समेत कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता यहां पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में सचिन पायलट भी इस यात्रा में शामिल होंगे।