
ये कैसी पुलिसगिरी? महिला पुलिसकर्मी ने एक महिला के साथ की बर्बरता (Video)
2/3/2021 6:34:33 PM
सरगुजा(वेद तिवारी): छत्तीसगढ़ के सरगुजा से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक आरक्षक एक महिला को बाल पकड़कर खींचते दिखाई दे रही हैं। ये वायरल वीडियो सरगुजा जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि 30 जनवरी को ग्राम तराजू में जमीन सीमाकंन के दौरान राजस्व और पुलिस अमले के साथ गांव की ही एक महिला ने बदतमीजी करते हुए मारपीट की थी। इस संबंध में पटवारी ने शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट करने की शिकायत थाने में दर्ज कराया था। इसी मामले कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार करने पहुंची महिला आरक्षण ने आरोपी महिला को बालों से खींचा और रिमांड पर जेल भेज दिया गया था।
मामला चाहे जो भी हो आरोपी को ऐसे सरेआम प्रताड़ित करने का अधिकार किसी को भी नहीं है। इसके लिए कानून है। लिहाजा वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओपी चंचल तिवारी ने इस मामले की जांच कर विस्तृत कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CM योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, एक साल के लिए सभी 75 जिलों के प्रभारी मंत्री तय कर सौंपी जिम्मेदारी

हरियाणा में गृह मंत्री अमित शाह की रैली आज, गोहाना में BJP के लिए 2024 चुनाव का करेंगे शंखनाद

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से उठाएंगे हिमाचल के हिस्से की जमीन का मामला : सुक्खू

योगी सरकार के मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी: जनपदों में जाकर करेंगे जनता से संवाद, जानेंगे जमीनी हकीकत