नशे में धुत्त दो पुलिसकर्मी: एक जमीन पर पड़ा दिखा, दूसरा बोरियों पर, Video देखते ही SP ने किया सस्पेंड

Friday, Oct 17, 2025-07:17 PM (IST)

मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दो पुलिसकर्मी वर्दी में शराब के नशे में झूमते हुए पाए गए। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों कॉन्स्टेबल मनोज कुमार सिंह और राजेश कुमार ध्रुव को एसपी भोजराम पटेल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जानिए पूरा मामला?
मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दोनों कॉन्स्टेबल लोरमी शराब दुकान के एक कमरे में शराब पीकर बेसुध पाए गए। मनोज कुमार सिंह बोरियों के ऊपर बेसुध पड़े थे, जबकि राजेश कुमार ध्रुव फर्श पर ही लोटते नजर आए। इस दौरान एक युवक ने मौके पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होते ही एसपी भोजराम पटेल ने दोनों आरक्षकों को निलंबित कर जांच का आदेश दिया।

जांच और फिर हुई कार्रवाई
एसपी ने कहा कि दोनों कॉन्स्टेबल का आचरण विभागीय गरिमा के प्रतिकूल पाया गया। SDOP मयंक तिवारी को तीन दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी भोजराम पटेल ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है और वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News