SP का तगड़ा एक्शन, इस जिले में TI,SI के साथ दो आरक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज,नशा तस्करी मामले में कार्रवाई

Friday, Oct 17, 2025-10:55 PM (IST)

(मंदसौर): MP में कर्मचारियों की रिश्वत और लापरवाही की खबरें लगातार सुर्खियां बन रही हैं। खासकर पुलिस विभाग के कारनामे आजकर ज्यादा ही चर्चा में है। अब मंदसौर से डोडाचूरी की तस्करी मामले में लापरवाही बरतने पर एक ही थाने के टीआई, सब इंस्पेक्टर और 2 आरक्षकों पर गाज गिरी है, इनको सस्पेंड कर दिया गया है। SP विनोद मीणा ने डूडा चूरा मामले में लापरवाही सामने आने पर ये कड़ी कार्रवाई की है साथ में इनके खिलाफ जांच के भी आदेश दिए हैं।

जिले के शामगढ़ थाने के टीआई धर्मेन्द्र शिवहरे, सब इंस्पेक्टर अविनाश सोनी, हेड कॉन्स्टेबल दिलीप बघेल और कॉन्स्टेबल मनीष को निलंबित कर दिया गया है। शुरुआती जांच में  इन पुलिस वालों की डोडाचूरा मामले में लापरवाही बरतने और भूमिका संदिग्ध पाए गई है।

गौर करने वाली बात है कि  पुलिस अधीक्षक को दो एनडीपीएस के मामले की शिकायत मिली थी। दोनों ही मामलों में चारों पुलिसवालों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। जांच में पाया गया कि चारों ने लापरवाही बरती है। शुक्रवार शाम को मामले में कार्रवाई करते हुए चारों के ऊपर निलंबन का कहर बरपा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News