खैरागढ़ में गौवंश तस्करी के खिलाफ बड़ा एक्शन, 9 अंतरराज्यीय तस्कर दबोचे, बर्बरता से ले जा रहे पशुओं की 4 गाड़ियां भी जब्त

Tuesday, Oct 07, 2025-11:33 PM (IST)

खैरागढ़ ( हेमंत पाल): खैरागढ़ में केसीजी पुलिस ने गौवंश तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए नौ अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 मवेशी, 04 पिकअप वाहन और 08 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत ₹13,34,000 आँकी गई है।

PunjabKesari

मामला तब उजागर हुआ जब 7 अक्टूबर  को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस ने बालाघाट रोड पर पिकेट लगाकर सघन जांच शुरू की। जांच के दौरान चार पिकअप वाहनों को रोका गया, जिनमें मवेशी भरे हुए थे।

वाहन क्रमांक

CG-04-JD-2970 से 02 मवेशी,

CG-11-AS-2340 से 02 मवेशी,

MH-35-AJ-3087 से 03 मवेशी,

MH-33-T-0719 से 03 मवेशी

वाहनों के चालकों से वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वे प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने चार अलग-अलग अपराध क्रमांक (467/25, 468/25, 469/25, 470/25) दर्ज किए। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(D)(E)(F), तथा मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने  हेमराज डहरे, लकेश वासुदेव, छबि वासुदेव, सातेश वासुदेव, सागर वासुदेव, नरेंद्र मसखरे, नोहर कुसाम, संतोष लिलहारे और कृष्णकुमार को गिरफ्तार किया है जो बालाघाट और बलौदाबाजार के  बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आपस में संगठित होकर लंबे समय से गौवंश तस्करी का नेटवर्क चला रहे थे। पकड़े गए वाहनों को राजसात की कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है ।  पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा ने इस सफलता पर खैरागढ़ थाना टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की गौ तस्करी या पशु क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News