चलती स्कूटी में गर्लफ्रेंड को गोद में बिठाकर BF ने किया KISS, Video आपको भी हैरान कर देगा, रोमांस का वीडियो देख एक्शन में पुलिस
Thursday, Oct 09, 2025-01:54 PM (IST)

कांकेर: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे युवा स्टंट्स और खुलेआम ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले सड़क सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन रहे हैं। ताजा मामला कांकेर जिले से सामने आया है। जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक कपल की वीडियो वायरल हुई। वीडियो में युवती अपने बॉयफ्रेंड की गोद में बैठकर चलती स्कूटी पर घूमती दिख रही है। दोनों हेलमेट नहीं पहने और स्कूटी बिना नंबर प्लेट वाली थी। इस बीच कई जगहों पर दोनों किस करते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
किसी के लिए ये अश्लील तो किसी के लिए
— CG_04 (@CG_wasi) October 8, 2025
अच्छा आइडिया हो सकता है,
पर हमारा मानना है ये पुलिस प्रशासन की नाकामी है,
आखिर कब प्रदेश में कानून का इकबाल कायम होगा,
कांकरे में चलती स्कूटी पर कपल का रोमांस करने का वीडियो आया सामने, @rpsinghraipur@CGVOICE00777 pic.twitter.com/FOLmli4K5I
एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। सड़क पर ऐसे स्टंट और सार्वजनिक जगहों पर रोमांस का वीडियो समाज के लिए गलत संदेश देता है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।