मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री बोले- ब्राह्मण सारे समाज को साथ लेकर चलने वाला आदमी है, उसका किसी के साथ कोई भेद नहीं

Wednesday, Oct 15, 2025-06:52 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन):अंबेडकर मूर्ति मामले को लेकर आंदोलन की घोषणाओं के चलते पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हालांकि दोनों ही पक्षों द्वारा दो दिन पहले किसी भी तरह का आंदोलन न करने की बात कही गई थी लेकिन आज अधिवक्ता अनिल मिश्रा के जन्मदिन पर लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किए गए थे।

इसी मौके पर अनिल मिश्रा से मिलने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा पहुंचे।  उन्होंने कहा कि अनिल मिश्रा जो मांग कर रहे हैं कि आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए उसका वह पूरी तरह से समर्थन करते हैं। माहौल बिगाडने का काम हमारी तरफ से नहीं हो रहा है। हम सनातनी माहौल नहीं बिगाड़ते हैं । एक हैदराबाद से सनातन धर्म के बारे में बोलता है लेकिन क्या कर सकते हैं।

ब्राह्मण सारे समाज को साथ लेकर चलने वाला आदमी है-अनूप मिश्रा

उन्होंने कहा सनातनी खासकर ब्राहम्णों की बात करें तो ब्राह्मण सारे समाज को साथ लेकर चलने वाला आदमी है, उसका किसी के साथ कोई भेद नहीं है।ब्राह्णण सभी वर्गों को लेकर साथ चलता है। उसका कोई किसी के साथ भेद नहीं है। इसलिए सनातन धर्म के लोगो को काम माहौल बिगाड़ना नहीं होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma