7 फेरों से पहले दूल्हे ने मांगा दहेज, मांग पूरी नहीं हुई तो बारात लेकर लौटा दूल्हा, मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल
Monday, Dec 01, 2025-01:12 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार रात बड़ा हंगामा हो गया, जब शादी के ठीक पहले दूल्हा पक्ष ने कथित अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए शादी तोड़ दी और बारात समेत मैरिज हाउस से लौट गया। इस घटना के बाद वधू पक्ष में चीख-पुकार मच गई और गुस्साए परिजनों ने नौगांव रोड पर चक्का जाम कर दिया।

मामला नौगांव रोड स्थित एक मैरिज हाउस का है, जहां टीकमगढ़ जिले की पलेरा तहसील के हिनौता गांव से लड़की पक्ष शादी के लिए पहुंचा था। लड़के की बारात छतरपुर के डेयरी रोड इलाक़े से आई थी और रस्में चल ही रही थीं कि दूल्हा पक्ष ने अचानक अधिक दहेज की मांग कर दी। लड़की वालों द्वारा मांग ठुकराते ही दूल्हा पक्ष नाराज़ होकर पूरी बारात वापस ले गया।
शादी टूटने के बाद वधू पक्ष ने नौगांव रोड पर अचानक चक्का जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर स्थिति काबू में की। लड़की पक्ष अब पूरे मामले में सख्त कार्रवाई चाहता है। परिजन दहेज मांगने और शादी तोड़ने के आरोपों को लेकर ओरछा रोड थाने पहुंचे, जहां पुलिस लिखित शिकायत दर्ज कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दहेज को लेकर रिश्ता तोड़ देने की यह घटना इस कड़वी सच्चाई को फिर उजागर करती है कि समाज में दहेज प्रथा अब भी कई परिवारों को तोड़ रही है।

