"मेरी जीने की इच्छा खत्म हो गई है" फेसबुक पोस्ट डालकर नर्मदा पुल से कूद गई हेल्थ ऑफिसर, मौत को लगाया गले
Wednesday, Oct 22, 2025-03:09 PM (IST)
बड़वानी (संदीप कुशवाह): मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक महिला ने फेसबुक पर आखिरी पोस्ट डालते हुए आत्महत्या कर ली। पोस्ट डालने के कुछ समय बाद महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने कसरावद नर्मदा पुल से छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही डायल 112 एवं SDRF टीम मौके पर पहुंची और महिला का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बड़वानी के समीप नर्मदा पुल से आज बड़वानी के समीप ग्राम कल्याणपुरा निवासी अंगूर बाला पति केशव लोनखेड़े अपनी स्कूटी से नर्मदा पुल पर पहुंची और नर्मदा में छलांग लगा दी। कूदने से पहले महिला ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया की जिसमें अब जीना नहीं चाहती और कसरावद पुल जाकर नर्मदा में कूद गई।

सूचना मिलते ही पुलिस एवं SDRF टीम पहुंची लेकिन महिला काफी दूर बह गई थी जिसे नर्मदा से निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरु की है। बताया जा रहा है महिला पलसूद के पास बोराली में सीएचओ के पद पर पदस्थ थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

