चाहे आग लगानी पड़े, चाहे गर्दन काटनी पड़े, हम करेंगे..तिलक-थप्पड़ बवाल पर हिंदू नेता की सरेआम धमकी

Monday, May 26, 2025-05:22 PM (IST)

रतलाम/जावरा (समीर खान) : जावरा में हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक को तिलक लगाकर आने पर चांटा मारने के विरोध में हिंदू सगठनों ने जमकर विरोध किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और सीएसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही यहां एक गमछे वाले नेताजी ने बेखौफ होकर पुलिस प्रशासन के सामने खुलेआम धमकी दी कि अगर 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया और जुलूस नहीं निकाला तो कल पूरा जावरा बंद रहेगा। चाहे हमें आगजनी करनी पड़े, गोली मारनी पड़े या गर्दन काटनी पड़े हम काटेंगे। इसके साथ ही महिलाओं को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। ये सब वाक्या पुलिस के सामने होता रहा लेकिन पुलिस चुप्पी साध पूरा माजरा देखती रही।

PunjabKesari

दरअसल, बीते शुक्रवार शाम हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर को आसिम पिता सलीम कुरैशी ने थप्पड मार दिया था। आसिम पर आरोप है कि उसने तिलक लगाकर आने की बात पर यह किया और उसे धमकाया कि मुस्लिम मोहल्ले में तिलक लगाकर आए तो गोली मार दी जाएगी। जिसके विरोध में विरोध में सर्व हिंदू समाज ने शनिवार आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला।

PunjabKesari

इससे पहले सर्व हिंदू समाज के सैकडों लोग घंटाघर चौराहे पर एकत्र हुए थे। इसी दौरान एक गमछे वाले नेताजी ने धमकी दी कि अगर 24 घंटे में आरोपी का जुलूस नहीं निकाला तो कल पूरा जावरा बंद रहेगा चाहे हमें आगजनी करनी पड़े, गोली मारनी पड़े या गर्दन काटनी पड़े हम काटेंगे। इसके साथ ही महिलाओं को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस पूरे वाक्या से ये साफ जाहिर होता है कि प्रदर्शन की आड़ में जावरा में दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है।

PunjabKesari

इस प्रकार के वीडियो वायरल होने के बाद सीरत कमेटी जावरा ने मुस्लिम समाज बैनर तले बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जावरा csp को ज्ञापन दिया और उस प्रकार शहर को जलाने की धमकी देने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही करने की मांग की। आरोप है कि csp दुर्गेश आमों ने मामले को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया और वीडियो देखने के बाद भी जांच करने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया। जबकि पुलिस प्रशासन को इससे सतर्क होना चाहिए और इस प्रकार से खुले मंच से धमकी देने आगजनी करने की बात कहने वाले लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News