सागर में भीषण हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Saturday, Aug 03, 2024-10:45 AM (IST)

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई, इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के थे। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया और उसे जेसीबी की मदद से हटाकर सब्बल की मदद से कार के गेट को तोड़ दिया गया। उसके बाद लोगों को बाहर निकाला जा सका यह घटना शुक्रवार शाम की है।

PunjabKesari
 घटना सनोधा थाना क्षेत्र की है, कार में 6 लोग सवार थे और सभी सागर में निजी काम पूरा करके अपने घर परसोरिया लौट रहे थे। तभी जटाशंकर घाटी के पास दमोह की तरफ से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, ड्राइवर मौके से भाग गया पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि जैन परिवार घर की छोटी बहू नैंसी जैन के बीमार पिता को देखने सागर में निजी अस्पताल में गया था और घर लौटते समय यह हादसा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News