‘नौकरानी से संबंध, जज के फर्जी साइन’ जेल भी गए, ब्राह्मणों पर विवादित बयान देने वाले संतोष वर्मा कौन?

Tuesday, Nov 25, 2025-06:08 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया, जिसके बाद ब्राह्मण समाज सहित कई संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है।

विवादित बयान के बाद बढ़ा विरोध
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संतोष वर्मा ने कहा कि ‘जब तक मेरे बेटे को ब्राह्मण समाज अपनी बेटी नहीं देता या उससे संबंध नहीं स्थापित करता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।’ इस टिप्पणी के बाद समाज के कई वर्गों ने इसे आपत्तिजनक बताया और तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। विवादित बयान के बाद आईएएस संतोष वर्मा के पुराने आरोप एक बार फिर चर्चा का विषय बने हैं। संतोष वर्मा पर इससे पहले कई बार निजी जीवन और दस्तावेजों से जुड़ी गंभीर शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।

फर्जी दस्तावेज़ प्रकरण में जेल जा चुके हैं संतोष
जानकारी के अनुसार वे राज्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन के दौरान कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज और जज के नाम से फर्जी हस्ताक्षर प्रस्तुत करने के मामले में एफआईआर झेल चुके हैं। इस मामले में लसूड़िया थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

निजी जीवन से जुड़े विवाद
उनके निजी जीवन को लेकर भी कई आरोप चर्चा में रहे। संतोष वर्मा पर रीवा में सांख्यिकी अधिकारी रहते हुए एक नौकरानी से संबंध और गुप्त विवाह का आरोप लगा। बाद में महिला को पत्नी मानने से इनकार करने पर विवाद बढ़ा। इसके बाद हरदार में तैनाती के दौरान भी एक युवती से प्रेम संबंधों के आरोप सामने आए। युवती द्वारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने का मामला भी उठा। इन विवादों ने आईएएस अधिकारी के करियर पर लगातार सवाल उठाए हैं।

अजाक्स अध्यक्ष बनने के बाद बयान ने बढ़ाई परेशानी
अजाक्स के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में नई भूमिका संभालने के तुरंत बाद दिया गया उनका बयान अब उनकी मुश्किलें बढ़ा रहा है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने उनके बयान को ‘अमर्यादित और समाज को बांटने वाला’ बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News