भाई के दोस्त की घिनौनी करतूत, घर में अकेले पाकर बदनाम करने की धमकी देकर बहन की लूटी अस्मत

Tuesday, Nov 18, 2025-03:27 PM (IST)

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती के साथ उसके ही भाई के दोस्त ने दुष्कर्म किया। युवती को घर में अकेले पाकर दोस्त घर में घुसा और मांग में सिंदूर भरकर शादी का वादा कर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं युवक ने उसे ब्लैकमेल कर कई बार होटल बुलाया और हैवानियत की। आरोपी के धोखे का शिकार युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को संजय नगर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के घटना गणेश कॉलोनी हजीरा की युवती के घर उसके भाई का आना जाना था। भाई के दोस्त ने उसे शादी का झांसा दिया और संबंध बनाए। कई बार हैवानियत करने के बाद युवक शादी के लिए मुकर गया है और युवती को जान से मारने की धमकी दी। आखिरकार पीड़िता ने पुलिस की शरण ली और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

21 वर्षीय युवती बीएससी की छात्रा है। उसके भाई का दोस्ती विश्वजीत उर्फ गोलू राजावत पुत्र धर्मेन्द्र सिंह राजावत निवासी राम नगर गणेश मंदिर के पास रहता है। विश्वजीत का अक्सर उसके घर आना जाना है। छात्रा घर पर अकेली थी, उसके परिजन किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए थे। इसी बीच विश्वजीत उसके घर आया और उसके भाई के बारे में पूछा तो छात्रा ने बता दिया कि भाई व अन्य परिजन घर पर नहीं है। इसका पता चलते ही वह अंदर आया और उसकी मांग भर दी। साथ ही बताया कि वह उससे प्यार करता है और शादी करेगा। इसके बाद जबरन उसके साथ गलत काम किया।

युवती के मुताबिक आरोपी उसे जान से मारने की धमकी और बदनाम के डर देकर हमेशा चुप करवाता रहा और अस्मत से खेलता रहा। वह बदनामी के कारण वह चुप रही। कुछ दिन बाद बात करने के बहाने आरोपी ने उसे होटल तान्या पैलेस बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बार बार हो रहे शोषण से परेशान युवती ने आखिरकार सारी घटना का खुलासा किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News