नाबालिग को मुर्गा बनाकर कूकड़ू कू बोलने को कहा... फिर लात घूसों से की पिटाई, वीडियो वायरल

Saturday, Aug 31, 2024-04:28 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : मध्यप्रदेश के शहडोल में कुछ युवकों द्वारा एक नाबालिग को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय की सिटी कोतवाली अंतर्गत एफसीआई गोदाम के समीप रहने वाले कुछ युवक अपने ही एक साथी नाबालिग युवक को गाड़ी में बैठा कर जंगल ले जाते हैं और फिर उसे वहां मुर्गा बनाते हैं, मुर्गा बनाने का वीडियो बनाया जाता है और मुर्गा बनने के बाद उसे कुकड़ू कू जैसी बांग देने के लिए कहा जाता है, जब नाबालिग कुकड़ू कू नहीं कर पता है, तो उसे लात और घूस मारे जाते हैं।आधा दर्जन युवक उसे पर टूट पड़ते हैं। इस पूरे मामले का वीडियो युवकों ने खुद बनाया है और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।

PunjabKesari

नाबालिग युवक के साथ युवकों द्वारा बेरहमी से पिटाई किस कारण से की गई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वायरल वीडियो शहडोल सिटी कोतवाली अंतर्गत एफसीआई मोहल्ले का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद जांच की बातें कहीं है, वही अभी भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिस नाबालिग को पीटा जा रहा है। वह कौन है और जो युवक पीट रहे हैं। उनके नाम आदि क्या है? पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News