दिग्विजय सिंह का बयान, ‘SIR कानून जनता के अधिकारों का हनन’ अब देश के नागरिकों को भी नागरिकता का प्रूफ देना होगा

Friday, Oct 31, 2025-01:31 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा 12 राज्यों में लागू किए गए SIR (State Identification Registry) कानून पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह कानून आम जनता के अधिकारों का हनन है।

PunjabKesari, Indore News  Digvijaya Singh  SIR Law  Citizenship Issue  Madhya Pradesh Politics  Congress Leader  Democracy Under Threat  Political News  Breaking News

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब नागरिकों को अपनी नागरिकता का प्रमाण देना पड़ेगा, जो लोकतंत्र और संविधान की भावना के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस कानून के जरिए आम जनता की स्वतंत्रता और निजता पर हमला कर रही है। दिग्विजय ने कहा कि ‘यह कानून आम लोगों को शक के घेरे में खड़ा कर देता है। हर नागरिक को अपनी नागरिकता साबित करनी होगी, यह लोकतंत्र नहीं, डर का माहौल पैदा करने की कोशिश है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News