एक झटके में जिंदगी खत्म.. पेट्रोल भराने पहुंचे ट्रैवल्स ड्राइवर को आया साइलेंट अटैक, ये वीडियो आपको भी डरा देगा

Monday, Oct 13, 2025-05:33 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर में विजय नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ट्रैवल्स ड्राइवर सौदान सिंह (44) पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवा रहे थे, तभी अचानक उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
 

सीसीटीवी में कैद हुआ दर्दनाक हादसा
पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि सौदान सिंह अचानक जमीन पर गिर गए। आसपास मौजूद लोग तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी सांसें थम गईं।

साइलेंट हार्ट अटैक की भयावहता
विशेषज्ञों के अनुसार, साइलेंट हार्ट अटैक में व्यक्ति को कोई चेतावनी या दर्द के लक्षण नहीं दिखते। यही कारण है कि इसे रोकना या तुरंत इलाज करना मुश्किल हो जाता है।

पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट
विजय नगर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की पुष्टि साइलेंट हार्ट अटैक को ही कारण मानकर की गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News