इस शहर में होगी ‘न्यू.ड पार्टी’,लिखा- लड़के लड़की बिना कपड़ों में आएं, इस इनविटेशन ने मचाया बवाल

Saturday, Sep 13, 2025-03:14 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां sinful_writer1 नाम के अकाउंट से एक आपत्तिजनक ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर जारी किया गया, जिसमें युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के पार्टी में आने का इनविटेशन दिया गया है।

PunjabKesari , raipur news, nude party poster, social media controversy, sinful writer, obscene content, police investigation, viral poster, chhattisgarh politics, cyber crime, law and order, public outrage

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टर वायरल
पोस्टर में पार्टी का प्रचार तो किया गया है, लेकिन स्थान और आयोजकों की जानकारी नहीं दी गई। अश्लील सामग्री वाले इस पोस्टर ने लोगों में गुस्सा भड़का दिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है कि आखिर यह आयोजन कौन कर रहा है और पोस्टर किसने जारी किया।


राजनीति भी हुई तेज
विवादित पोस्टर वायरल होने के बाद सियासत भी शुरू हो गई। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को तुरंत ऐसे आयोजनों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

 PunjabKesari, raipur news, nude party poster, social media controversy, sinful writer, obscene content, police investigation, viral poster, chhattisgarh politics, cyber crime, law and order, public outrage

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस का कहना है कि फिलहाल sinful_writer1 अकाउंट और उसके पीछे कौन लोग हैं, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News