नौकरियों में छंटनी और भारी टैक्स बढ़ाने जा रही सरकार? कमलनाथ बोले- फ़िज़ूलखर्ची-भ्रष्टाचार ने खाली किया ख़ज़ाना!

Saturday, Oct 04, 2025-01:10 PM (IST)

भोपाल: कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए लिखा है कि ‘प्रदेश की भाजपा सरकार हर समय जनता को प्रताड़ित करने का नया बहाना खोजती रहती है। अब नगर निकायों में वित्तीय संसाधनों की कमी का बहाना बनाकर जनता के ऊपर टैक्स का बोझ लादने और कर्मचारियों की छँटनी करने की तैयारी की जा रही है। किसी भी सूरत में टैक्सों को बढ़ाया जाना और कर्मचारियों की छंटनी करना प्रदेश की जनता के हित में नहीं है।
 

कमलनाथ ने आगे कहा है कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों को नौकरी तो दे नहीं पा रही है, ऊपर से अब नौकरी कर रहे लोगों की छँटनी की तैयारी कर बेरोज़गारी बम फोड़ने की तैयारी में है, जबकि सच्चाई यह है कि मध्य प्रदेश की सरकार अगर फ़िज़ूलख़र्ची, इवेंटबाज़ी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा दे तो उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं होगी। दूसरी तरफ़ यह बात भी समझ नहीं आती कि मध्य प्रदेश की सरकार हर महीने तक़रीबन 5 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज़ लेती है, आख़िर यह कर्ज़ जनता की सेवा की सुविधाओं में ख़र्च नहीं हो रहा है तो कहाँ जा रहा है? मध्य प्रदेश की जनता पहले ही सबसे ज़्यादा टैक्स की मार झेल रही है। इसलिए सरकार नगर निकाय के ख़र्च का ऑडिट कराए और फ़िज़ूल खर्ची बंद करे। इसके साथ ही राज्य सरकार अपनी ओर से नगर निकायों को अतिरिक्त बजट आवंटन करे। जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाने और कर्मचारियों की छंटनी करने का कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर विरोध करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News