दिवाली की रात बड़ी चोरी! वकील के घर से लक्ष्मी पूजा की थाली से उड़ाए 35 लाख के गहने और नकदी

Wednesday, Oct 22, 2025-01:36 PM (IST)

विदिशा : दीपों के पर्व दीपावली की रात जहां लोग घरों में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना में व्यस्त थे, वहीं शहर के शिव नगर कॉलोनी में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। यहां एडवोकेट निरंजन विश्वकर्मा के घर से करीब ₹35 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरों ने लक्ष्मी पूजा की थाली में रखे गहनों और नकदी पर ही हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के अनुसार, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के वार्ड नंबर 36, अभिनंदन गार्डन के पास रहने वाले विश्वकर्मा परिवार ने सोमवार रात 10 बजे लक्ष्मी पूजन किया था। उन्होंने पूजा स्थल पर सोने-चांदी के गहने और करीब ₹7 हजार नकद माता के सामने अर्पित किए थे। पूजा के बाद सभी सदस्य करीब 1 बजे सोने चले गए।

सुबह करीब 5 बजे परिवार की एक सदस्य की नींद खुली तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और पूजा की थाली से सारे जेवर और नकदी गायब हैं। परिजन घबराकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सीएसपी अतुल सिंह, थाना प्रभारी आर.के. मिश्रा समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने जांच की। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News