जीतू पटवारी के बयान से मचा सियासी तूफान, कांग्रेस सरकार बनने पर इस MLA को बताया उपमुख्यमंत्री का दावेदार
Friday, Oct 31, 2025-03:46 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान ):मध्य प्रदेश की राजनीती में एक बड़ा बयान सामने आया है जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। ये बयान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिया है जो काफी वायरल हो रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो डिप्टी सीएम आरिफ मसूद हो सकते हैं। इस बयान से हलचल है@jitupatwari @DrMohanYadav51 @digvijaya_28 @INCMP @BJP4MP @vdsharmabjp @OfficeOfKNath pic.twitter.com/FzilA5sDa3
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) October 31, 2025
दरअसल ये बयान जीतू ने विधायक आरिफ मसूद को लेकर दिया है। जीतू पटवारी ने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो डिप्टी सीएम आरिफ मसूद हो सकते हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि समय और परिस्थिति बनी तो आरिफ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। जब जीतू ने ये बयान दिया तो आरिफ मसूद के बगल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी बैठे थे।

