ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों ने किया हमला, कई सुरक्षाकर्मी घायल, कार्यक्रम बीच में छोड़कर लौटे केंद्रीय मंत्री
Saturday, Nov 30, 2024-06:57 PM (IST)
शिवपुरी : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क के चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद सिंधिया के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जैसे तैसे उनको बाहर निकाला। हालांकि मधुमक्खियों ने करीब एक दर्जन लोगों को काट खाया है। घटना की वजह से ज्योतिरादित्य सिंधिया को बिना उद्घाटन किए वहां से लौटना पड़ा।
घटना शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब की है। केंद्रीय मंत्री माधव नेशनल पार्क में चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनके साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिवपुरी के विधायक देवेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित कई बीजेपी के नेता थे। उद्घाटन के लिए चांदपाठा झील के अंदर पानी पर बने प्लेटफार्म पर जाना था, जिसके लिए सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया और ऊर्जा मंत्री को अनुमति थी। बाकी लोगों को सेलिंग क्लब पर ही ऊपर रोक दिया गया था।
इसी दौरान मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया। सिंधिया के सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और मौके से रवाना कर दिया। जानकारी के अनुसार, इस हमले में करीब एक दर्जन लोगों को मधुमक्खियों ने काटा है, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हमले के चलते बिना उद्घाटन किए ही सिंधिया को कार्यक्रम स्थल से लौटना पड़ा। हमले में कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया।
यह घटना उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक तैयारियों में कमी की ओर इशारा करती है। सुरक्षा में चूक को लेकर स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। उद्घाटन समारोह स्थगित कर दिया गया है, और घटना की जांच की जा रही है।