Video:नाव हादसे को कमलनाथ ने बताया दुखद, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान

Friday, Sep 13, 2019-11:47 AM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): भोपाल के खटलापुरा में नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। नाव में सवार सभी लोग पिपलानी क्षेत्र के रहवासी थे। छोटे तालाब में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पलट गई। डूबने वालों में 19 लोगों में से 13 के डूबने की खबर है और 6 लोगों को सुरक्षित निकाल गया। SDRF ओर नगरनिगम के गोताखोरों ने रेस्क्यू कर 11 लोगों के शव निकाल लिए हैं। हादसे का कारण भार ज्यादा होने के कारण नाव टूटना बताया जा रहा है।

PunjabKesari
 

सीएम कमलनाथ ने घटना को बताया दुखद
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने नाव हादसे को बेहद दुखद बताते हुए इस दुखद घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि दुःख की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। प्रत्येक मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ़ से 4-4 लाख मुआवजा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना में जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उसे बख़्शा नहीं जाएगा।


PunjabKesari

घटनास्थल पर पहुंचे पीसी शर्मा
वहीं घटनास्थल पर जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद हैं। घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी। पता किया जाएगा कि समस्त व्यवस्थाओं के बावजूद कमी कहां रह गई। लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

PunjabKesari

शिवराज सिंह ने जताया शोक
दर्दनाक हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जताया दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा भोपाल के छोटे तालाब के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान नाव टूटने के कारण हुआ हादसा हृदय विदारक है। इस भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News