कटनी हनी ट्रैप केस में नया मोड़, पति ने किया बड़ा खुलासा, कहा- पत्नी और पिता रच रहे साजिश

Friday, Oct 31, 2025-11:24 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): हनी ट्रैप प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है। कुछ दिन पहले कानपुर की एक महिला ने कटनी एसपी कार्यालय पहुंचकर सनसनीखेज आरोप लगाया था कि उसके पति को हनी ट्रैप में फंसाया गया और उसे छोड़ने के बदले 2 करोड़ रुपए की मांग की गई। लेकिन अब उसी महिला के पति ने पूरे मामले में नया खुलासा किया है।

PunjabKesari

कटनी एसपी कार्यालय पहुंचे आशुतोष मिश्रा ने लिखित शिकायत देकर कहा है कि वे किसी हनी ट्रैप का शिकार नहीं हुए हैं। बल्कि उनकी पत्नी और पिता ही पिछले तीन सालों से उन्हें झूठे मामलों में फंसाकर बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। आशुतोष मिश्रा ने बताया कि उनके पिता ब्रह्मानंद मिश्रा ने उन्हें पहले ही घर से बेदखल कर दिया था। अब दोनों मिलकर उन पर गलत आरोप लगाकर मानसिक और सामाजिक रूप से परेशान कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी ने जिस महिला पर हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया है, वह उनकी कॉलेज की पुरानी मित्र है और उसका इस पूरे विवाद से कोई संबंध नहीं है। आशुतोष मिश्रा ने कहा कि यह पूरा मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है और इस तरह के आरोप पहले भी लगाए जा चुके हैं। इस संबंध में उन्होंने थाना रंगनाथ में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कटनी सीएसपी नेहा पच्चीसीया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घरेलू विवाद से जुड़ा मामला है। शिकायतकर्ता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह किसी हनी ट्रैप का शिकार नहीं हुआ, बल्कि उसे झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News