भगवान महाकाल की कार्तिक माह की पहली सवारी, मनमहेश स्वरूप में बाबा ने दिए दर्शन
Monday, Oct 27, 2025-06:36 PM (IST)
उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन की पवित्र नगरी अवंतिका आज “जय श्री महाकाल” के जयघोष से गूंज उठी, जब भगवान महाकाल की कार्तिक माह की पहली सवारी राजसी ठाट-बाट के साथ निकली। सोमवार शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में विधिवत पूजन-अर्चन के बाद यह सवारी प्रारंभ हुई। इस अवसर पर उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह और एएसपी प्रदीप शर्मा ने भगवान मनमहेश का पूजन किया तथा पालकी की आरती संपन्न की।

श्री महाकालेश्वर इस सवारी में मनमहेश स्वरूप में अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। भक्तों ने पुष्पवृष्टि और हर-हर महादेव के जयघोष से नगर का वातावरण शिवमय बना दिया।

इस बार सवारी की विशेषता यह रही कि पहली बार श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्वर बैंड को शामिल किया गया, जिसने भजनों की मधुर धुनों पर पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

सवारी में पुलिस बैंड, घुड़सवार दल और सशस्त्र पुलिस बल भी सम्मिलित हुए, जिससे आयोजन भव्य और सुरक्षित रहा। कार्तिक माह में भगवान महाकाल की आगामी सवारियां क्रमशः 3 नवंबर (द्वितीय एवं हरिहर मिलन सवारी), 10 नवंबर (तृतीय सवारी) और 17 नवंबर (चतुर्थ सवारी) को निकाली जाएंगी।

