MP में बड़ा हादसा: 35 साल पुराना नयागांव पुल भरभराकर गिरा, वाहन समेत गिरे यात्री

Monday, Dec 01, 2025-02:51 PM (IST)

रायसेन (शिवलाल यादव) : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बरेली–पिपरिया रोड पर बना नयागांव पुल अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे के वक्त पुल पर यातायात जारी था, और इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे वाहन नीचे आ गिरे। घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता बरेली एसडीएम तहसीलदार मौके पर पहुंचे और बचाव राहत कार्य शुरू किया।

PunjabKesari

दो मोटरसाइकिलें पुल के साथ नीचे गिरीं

पुलिस के मुताबिक, जिले बरेली पिपरिया मार्ग स्थित नयागांव स्थित पुल सोमवार को सुबह लगभग 11.15 बजे अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे के समय दो बाइक पुल से गुजर रही थीं, जो पुल के साथ ही नीचे गिर गईं। इनमें से एक बाइक सिहोर जिले के व्यक्ति की थी, जबकि दूसरी बाइक बरेली निवासी चला रहा था। घायलों में चीख पुकार सुनकर राहगीरों और ग्रामीणजन सहायता से घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया।

PunjabKesari

काम कर रहे मजदूर भी घायल, जनहानि नहीं

घटना के समय पुल के नीचे मरम्मत का काम चल रहा था। पुल अचानक गिरता देख मजदूर भागकर अपनी जान बचाने लगे, फिर भी कुछ मजदूर घायल हुए हैं। राहत की बात है कि किसी की जान नहीं गई।

PunjabKesari

अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच जारी

हादसे के बाद पूरी सड़क पर यातायात रोक दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पुल गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह पुल करीब 35 साल पुराना था।

PunjabKesari

पुल गिरने की घटना में घायल हुए लोगों को देखने के लिए कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा एसपी आशुतोष गुप्ता शासकीय चिकित्सालय बरेली पहुंचे। कलेक्टर विश्वकर्मा ने सभी घायलों की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक उपचार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं चिकित्साकर्मियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों एवं उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News