बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर बड़ा रेल हादसा, 6 ट्रेनें कैंसिल, 9 डायवर्ट

Tuesday, Nov 26, 2024-04:14 PM (IST)

गौरेला पेंड्रा मरवाही : बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी, जिसमें कोयला लदा हुआ था, पेंड्रा के भनवारटंक रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पलट गए। इस घटना के परिणामस्वरूप ओएचई (ऑर्डिनरी हाई इलेक्ट्रिक) तार और सिग्नल के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे रेलवे नेटवर्क पर भारी असर पड़ा है।

PunjabKesari

इस हादसे के बाद अप और डाउन दोनों रूट्स पर ट्रेन आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। रेलवे को करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। रेलवे बचाव दल और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य चलाए जा रहे हैं।

PunjabKesari

अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जल्द ही ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन में कोयला ज्यादा होने की वजह से हादसा हुआ है। इस वजह से 6 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं और 9 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News