Bhim Army सांसद चंद्रशेखर का ऑडियो वायरल, मायावती-कांशीराम के संबंधों पर कहे बेहद आपत्तिजनक शब्द!
Friday, Oct 24, 2025-06:31 PM (IST)
इंदौर: डॉ. रोहिणी घावरी ने शुक्रवार को भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ तीखे आरोप लगाते हुए एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। रोहिणी ने आरोप लगाया है कि सांसद ने बसपा सुप्रीमो स्व. कांशीराम (Kamshiram) और मायावती (Mayawati) से जुड़ी संवेदनशील बातों का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की और राजनीतिक साजिश रचने की बातें की गईं।
सुनिए Chandrashekhar और Rohini Ghawari के बीच की बातचीत
संघर्ष की मिसाल बहनजी के प्रति चंद्रशेखर की गंदी सोच बहुजन आंदोलन को खत्म करने की साजिश !!
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) October 24, 2025
चंद्रशेखर ने कहा बहनजी कांशीराम साहब को ब्लैकमेल करती थी धमकी देती थी मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो समाज को बताऊँगी कांशीराम साहब ने मेरा रेप किया !!
आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिर… pic.twitter.com/DCgwZTQd4r
डॉ. रोहिणी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वे शुक्रवार शाम 7 बजे लाइव आकर इस पूरे मामले का खुलासा करेंगी और पहले भी गुरुवार को उन्होंने सांसद को एक्सपोज़ करने का दावा किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके दावों को अगर कोई “एआई/फेक” साबित कर सके तो उसे 1 करोड़ रुपये ईनाम देंगे।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई ऑडियो‑ट्रांसक्रिप्ट के अनुसार रोहिणी और चंद्रशेखर के बीच बातचीत में कथित तौर पर ये बातें सुनने को मिलती हैं। चंद्रशेखर से मायावती से मीटिंग करवाई जा सके, ऐसी व्यवस्था करने की चर्चा। बातों में राजनीतिक विलय, पद‑प्रतिष्ठा (राष्ट्रीय अध्यक्ष/उत्तराधिकारी) और पार्टी‑स्तरीय लाभ से जुड़ी योजनाओं का जिक्र। क्लिप में चंद्रशेखर पर स्व. कांशीराम और मायावती के संबंधों को लेकर गंभीर और संवेदनशील टिप्पणी करने का भी आरोप है, जिसका चरित्र गंभीर और संवेदनशील है।
मायावती और कांशिराम पर क्या बोले चंद्रशेखर
वायरल हुए ऑडियो में चंद्रशेखर रोहिणी से कहते सुने जा सकते हैं कि ‘तुझे याद है बहुत दिन पहले मैंने एक बात बताई थी मायावती की, जो उसने साब (स्व. कांशीराम) के साथ किया। अब तू मेरी बात लिख के रख ले। वो समय आ गया। मायावती के साथ भी वो होगा। तू मेरी बात को फिर इग्नोर कर देना। पर मैं तुझे लिखकर देता हूं। ये परिवार ना मायावती को वहीं ले जाएगा कोठडों पे। मायावती ने ही उत्तराधिकारी का पद कांशीराम साब को ब्लैकमेल करके लिया। उसके भाई ने साब की छाती पर पिस्टल रखा, मायावती ने ये बात कही कि मैं समाज में जाकर कहूंगी कि कांशीराम ने मेरा रेप किया। मायावती ने निजी स्वार्थ में इसके भाइयों ने इसका साथ दिया। इसलिए भाई प्यारा है। इसलिए इस भाई के बच्चे प्यारे हैं’
और प्रूफ चाहिए की 100% original audio है ?
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) October 24, 2025
आज शाम 7 बजे फेसबुक पर लाइव रहूँगी !!
सुन लेना सच्चाई और कर लेना सवाल !!
अब यह लड़ाई और बड़ी होगी !!
समाज के सामने पूर्ण सच्चाई रखी जाएगी !!
Link 🔗 https://t.co/J7YUaSwAq3#Exposechandrashekhar pic.twitter.com/ts2SYCAomN
रोहिणी का दावा और चुनौती
डॉ. रोहिणी ने कहा है कि यह ऑडियो वास्तविक है और वे शुक्रवार शाम को लाइव आकर पूरा खुलासा करेंगी। साथ ही उन्होंने किसी को भी चुनौती दी कि अगर यह ऑडियो/fake या AI‑generated साबित कर दें तो उन्हें 1 करोड़ रुपये दिया जाएगा।
प्रतिक्रिया और सत्यापन का मसला
फिलहाल वायरल ऑडियो और उसके दावों का स्वतंत्र व तकनीकी सत्यापन होना बाकी है। सोशल मीडिया पर ऑडियो के वास्तविक होने अथवा संपादित (manipulated) होने के दावे‑प्रत्याये दोनों तरह के प्रसार देखने को मिल रहे हैं। किसी भी सार्वजनिक व्यक्ति के विरुद्ध इस तरह के गंभीर आरोपों की जांच और कानूनी पुष्टि आवश्यक होती है। जब तक ऑडियो का फोरेंसिक सत्यापन और संबंधित पक्षों की आधिकारिक प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो जाती, तब तक इन दावों को अंतिम सत्य मानना सही नहीं होगा।

