MP में कोरोना से हाल बेहाल, एक ही दिन में 12421 नए मामलों के साथ 86 लोगों ने तोड़ा दम
Thursday, May 06, 2021-10:17 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में सख्ती बढ़ा दी है। राज्य में कोरोना कर्फ्यू 15 मई तक बढ़ा दिया है। वही राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12421 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,37,406 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में 12421 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,37,406 तक पहुंच गई। वहीं एक ही दिन में 86 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,160 हो गई है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं एक ही दिन में इंदौर में 1792, भोपाल में 1584, ग्वालियर में 1020 एवं जबलपुर में 870 कोरोना के नये मामले आये। वहीं प्रदेश में कुल 6,37,406 संक्रमितों में से अब तक 5,42,632 मरीजों ने स्वस्थ होकर घर वापसी की है। फिलहाल 88,614 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।