हनीट्रैप: जीतू सोनी के तीन होटलों पर चला नगर निगम का पीला पंजा
Thursday, Dec 05, 2019-12:38 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): हनी ट्रैप का खुलासा करने वाले अखबार के मालिक जीतू सोनी पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। उनके तीन बड़े होटलों को गिरा दिया गया। जिन होटलों को गिराया गया उनमें गीता भवन क्षेत्र में माई होम होटल, दक्षिण तुकोगंज इलाके में होटल बेस्ट वेस्टर्न, जंजीर स्क्वायर में ओ टू कैफे और उनका बंगला जग विला शामिल है। निगम ने इस कार्रवाई के लिए 12 पोकलेन मशीन, 250 निगमकर्मी, 250 मजदूरों को मिलाकर 13 टीमें बनाई थी।
Indore: Three buildings, including 'My Home' - a bar, and a house, belonging to accused Jitu Soni in Indore Honey trap matter, are being demolished by Indore Municipal Corporation. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/mkNgfL0VDU
— ANI (@ANI) December 5, 2019
गौरतलब है कि, इंदौर में 30 नवंबर की रात एक होटल, एक डांस बार और पब में छापेमारी की गई थी। ये सारी प्रॉपर्टी जीतू सोनी उर्फ जीतेंद्र सोनी की ही थी, जो सांझा लोकस्वामी नाम का एक अखबार भी चलाता है। इस दौरान पुलिस ने सांझा लोकस्वामी का ऑफिस भी सील कर दिया था। इंदौर पुलिस ने जीतू सोनी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया है।
बता दे कि, गौरतलब जीतू सोनी के खिलाफ मानव तस्करी, उगाही, ब्लैकमेलिंग, आर्म्स एक्ट और ठगी के 9 मामले दर्ज किए गए हैं। इंदौर पुलिस ने जीतू सोनी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया है।