मां से हैवानियत करने खातिर 10 माह की बच्ची को बनाया मोहरा, पकड़े जाने के डर से हत्या कर कुएं में फेंकी लाश

Monday, Aug 26, 2024-06:28 PM (IST)

रतलाम (समीर खान) : मध्य प्रदेश के रतलाम में 10 महीने की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 11 दिन पहले गायब हुई बच्ची का शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं 23 वर्षीय दशरथ कटारिया बच्ची की मां का पड़ोसी है। मामले में खुलासा हुआ है कि दशरथ बच्ची की मां पर बुरी नजर रखता था। इसी मकसद को पूरा करने के लिए ही मासूम का अपहरण किया था। अपहरण के बाद बच्ची के रोने पर पकड़े जाने के डर से उसने उसका मुंह दबाकर बच्ची की हत्या कर दी और शव खेत के कुएं में फेंक दिया था।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, 17 अगस्त 2024 की रात 10 से 12 बजे के बीच कारूलाल खारोल के घर से उसकी बहन प्रेमा खारोल की 10 महीने की बेटी तनु लापता हो गई थी। घटना की शुरुआती जांच में ही पुलिस ने स्निफर डॉग स्क्वॉड लेकर मौके पर पहुंची थी। दशरथ पर शक होने पर पुलिस ने दशरथ को पूछताछ के लिए बुलाया था पर उसने कुछ नहीं बताया। दो दिन तक दशरथ से पूछताछ होने पर पकड़े जाने के डर से तीसरी दिन फिर बुलाने पर वह फरार हो गया।

PunjabKesari

आरोपी भागकर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के बरोठा स्थित अपने ससुराल के खेत की झोपड़ी में छिपा था। जिसे रविवार सुबह पुलिस ने पकड़ा। रविवार की सुबह प्रतापगढ़ जिले के हतुनिया थाना पुलिस ने दशरथ पिता रामलाल कटारिया को पकड़कर रतलाम पुलिस के हवाले किया। शाम को 4 बजे आरोपी की शिनाख्ती पर उसके खेत के कुएं से बच्ची का शव बरामद किया गया। बच्ची का शव पूरी तरह गल गया और दुर्गंध मारने लगा था। मेडिकल कॉलेज की पैनल से उसका पीएम करवाया जाएगा। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। बच्ची को उठाकर ले जाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। मामले का खुलासा करने और आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News