महज 10 रुपए की सब्जी के लिए हत्या! भंडारे में खूनी खेल में युवक की चाकू मारकर ले ली जान

Saturday, Mar 01, 2025-01:22 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हत्या का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां मामूली सी बात पर एक युवक की जान ले ली गई। घटना शुक्रवार रात की है। जहां भंडारे के दौरान सेव सब्जी नहीं देने पर जीजा साले ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari

इन दिनों इंदौर शहर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा में रहने वाले धर्मेन्द्र उर्फ गोलू और उसका भाई भोलेनाथ बाबा के भंडारे में खाना खाने गया था। जहां उसने अपने भाई को 10 रुपए की सेव सब्जी के साथ खाने के लिए लाकर दी तभी वहां खाना खा रहे संजय, अभिषेक और आकाश ने सेव मांगी लेकिन गोलू ने उन्हें सेव देने से मना कर दिया जिसके चलते उनमें विवाद हो गया।

PunjabKesari

भंडारे में मौजूद लोगों ने समझाइश देकर उन्हें विवाद करने से रोक दिया। रात को फिर गोलू भंडारे में खाना खाने गया तो संजय आकाश और अभिषेक से कहासुनी हो गई जिसके चलते आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल गोलू की हॉस्पिटल पहुंचने के कुछ देर मौत हो गई। आरोपी अभिषेक और आकाश रिश्ते में जीजा-साले बताए जा रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News