मुस्लिम युवक ने हिन्दू लड़की का जीना किया हराम, मैसेज करके बोलता है I Love You,मुस्लिम बन जा,हिंदू धर्म में कुछ नहीं

Wednesday, Oct 15, 2025-12:00 AM (IST)

(बड़वानी):MP के बड़वानी से एक हिलाने वाला मामला सामने आया है। एक हिंदू युवती को मुस्लिम युवक धर्म परिवर्तन करके शादी का दबाव बनाने का संगीन मामला है। युवक युवती से कह रहा है कि हिंदु धर्म में कुछ नहीं है, मुसलमान बन जाओ। युवती की धमकियों से तंग आकर युवती पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची है। दो युवकों  के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

लड़की को 10वीं से ही परेशान कर रहा मुस्लिम युवक

जानकारी के मुताबिक  लड़की नीट की तैयारी कर रही है। कक्षा 10 से ही लड़की को रिंकू  परेशान कर रहा है और आई लव यू मेरी दोस्त बन जा, के मैसेज करता है।  रिंकू के साथ अमीन उसका बाइक से पीछा करते थे । वहीं इसी बीच उसने फोन नंबर पता करके परेशान करना शुरु कर दिया। धमकी देते हुए कहा कि उससे बात नहीं करेगी तो वह जान से मार देगा। इस डर के चलते वह उससे बात भी करने लगी थी।

मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी करने का दवाब

इसके बाद युवती कहीं बाहर चली गई और जब वह बारहवीं पास कर फिर से लौटी तो रिंकू ने फिर से उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसे मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी करने का दवाब डालने लगा। लड़की लगातार मुस्लिम युवकी हरकतों से परेशान आ गई तो उसने माता-पिता और घरवालों को बात बताई। लिहाजा आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि लड़की की शिकायत पर पलसूद के रिंकू रशीद और अमीन के खिलाफ कई धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसले पहले ही दोनो ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News