MP में अब हर शासकीय कार्य से पहले पूजी जाएगी बेटियां, शिवराज सरकार के आदेश

Thursday, Dec 24, 2020-07:31 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार बेटियों को लेकर एक नई व अच्छी शुरुआत की है। प्रदेश में बेटियों के मामा कहे जाने वाले  सीएम शिवराज सिंह ने फैसला पर अमल करते हुए आदेश जारी किए गए हैं कि अब किसी भी सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों के पूजन से होगी। इसके लिए बाकायदा सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

PunjabKesari

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के लाल परेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में अब कोई भी सरकारी कार्य बेटी की पूजा करने के बाद ही शुरू किया जाएगा। इसमें सरकारी योजना की शुरुआत और सरकारी कार्यक्रम शामिल रहेंगे।

PunjabKesari

गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा को अमल में लाते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी किये हैं। आदेश में शासन के समस्त विभागों से कहा गया है कि सभी सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों के पूजन से की जाए और इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News