सोशल मीडिया पर RSS ड्रेस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी! संघ समर्थकों में आक्रोश! आदित्य शिंदे नाम की ID से डली है पोस्ट

Saturday, Sep 27, 2025-10:04 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): सोशल मीडिया पर संघ के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस टिप्पणी के बाद हड़कंप है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ड्रेस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी क मामले में एक शख्स के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है। दरअसल फेसबुक पर  आदित्य शिंदे नाम के शख्स ने एआई ( AI) से बनाई गई तस्वीर अपलोड की है जिसमें RSS वर्दी को अशोभनीय और अभद्र तरीके से दिखाया गया है। जिसके चलते इंदौर के कनाडिया थाने में आदित्य शिंदे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

PunjabKesari

प्रमोद रघुवंशी व्यक्ति की फेसबुक आईडी से शुरू हुई जांच में सामने आया कि आदित्य शिंदे नाम के युवक की फेसबुक आईडी से अशोभनीय पोस्ट डाली है। मामले की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 352, 353 सहित आईटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आईडी की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वास्तव में यह आईडी किसने चलाई और अपमानजनक टिप्पणी किसने पोस्ट की।

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी संगठन या धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना कानूनन अपराध है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस टीम आईडी की लोकेशन और ऑपरेटर की पहचान करने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News