MP में एक बार फिर महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़...बस कंडक्टर ने किया बैड टच, उठे सवाल

Tuesday, Nov 18, 2025-08:46 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद अब नेशनल कंपटीशन में भाग लेने के लिए गई महिला खिलाड़ी के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। महिला खिलाड़ी ने पूरे मामले में 3 लोगों के खिलाफ राजेंद्र नगर पुलिस को शिकायत की है।

PunjabKesari

भोपाल में नेशनल कंपटीशन में भाग लेने के लिए आई महिला खिलाड़ी वर्मा ट्रेवल्स की बस में पुणा जाने के लिए बैठी थी और बस पुणे की ओर जा रही थी तभी बस में महिला के साथ बस कंडक्टर ने चढ़ते समय बैड टच किया। महिला ने इसका विरोध किया तो ड्राइवर ने भी अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद महिला खिलाड़ी ने दोनों की पिटाई कर दी। जैसे ही बस राजेंद्र नगर थाना के करीब पहुंची तो महिला खिलाड़ी ने पुलिस से शिकायत करने की बात कहीं। यह सुनते ही कंडक्टर और ड्राइवर मौके से भाग गए और बस कई घंटे रोड पर खड़ी रही।

PunjabKesari

काफी देर बाद अन्य यात्रियों ने बस के संचालक से संपर्क किया गया और दूसरा ड्राइवर मौके पर पहुंचा और फिर बस वहां से रवाना हुई। पूरे मामले में महिला खिलाड़ी ने राजेंद्र नगर थाने पर शिकायती आवेदन दिया है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पूरे मामले पर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, वही ड्राइवर और कंडक्टर दोनों शराब के नशे में बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News