धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में एक और मौत, कथा पंडाल में भीड़ की वजह से डेढ़ साल की बच्ची ने तोड़ा दम
3/29/2023 10:43:21 AM

जबलपुर (विवेक तिवारी): बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार विवादों में है और जहां जहां बागेश्वर धाम की स्थापना पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं वहां वहां कोई न कोई मौत के गाल में समा रहा है ताजा मामला मध्य प्रदेश के ही जबलपुर के पनागर में सामने आया है। जहां पर की जा रही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम में पहुंची 1 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी होने के चलते अत्याधिक गर्मी और दम घुटने के कारण एक डेढ़ साल की दिव्यांशी नामक अबोध बालिका की मौत हो गई। इसके बावजूद पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगों को श्रीमद भागवत कथा सुनाते रहे।
इस पूरे मामले पर अभी तक पुलिस के पास कोई लिखित शिकायत नहीं पहुंची है। सिर्फ पुलिस के पास यह जानकारी है कि कटनी जिले के ढीमरखेड़ा से डेढ़ साल की बच्ची को लेकर उसके माता पिता जबलपुर के पनागर में बने बागेश्वर धाम पहुंचे थे और उसकी वही पर तबियत बिगड़ी जिसके बाद जब दिव्यांशी को लेकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस आज इस पूरे मामले की जांच करेगी और बच्ची की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल सकेगा कि बच्ची की मौत कब और किन कारणों से हुई है। बता दें कि इससे पहले भिंड जिले से भी एक घटना सामने आई थी। जहां पर स्थित द दरौआ धाम मंदिर में मची भगदड़ के कारण मुरैना निवासी एक 55 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी

मनमुटाव में पत्नी ने किया पति पर चाकू से हमला, केस दर्ज