किन्नर रेप मामले में फरार इनामी पंकज जैन अरेस्ट, राह चलते पीथमपुर के सफाई मित्र ने पहचानकर होटल से पकड़वाया,बदल लिया था हुलिया

Tuesday, Nov 04, 2025-09:43 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): किन्नर से दुष्कर्म मामले में फरार इनामी पंकज जैन को पकड़ लिया गया है।  राह चलते पीथमपुर के सफाई मित्र ने पंकज को पहचान कर होटल से पकड़वाया है। इस दौरन उसने सफाई मित्र से विवाद भी किया।

PunjabKesari

आरोपी काफी समय से चंदन नगर क्षेत्र में फरारी काट रहा था। सफाई मित्र ने बताया उसने खुद भी प्रधानमंत्री को इस मामले में शिकायत की थी।  जब से यह मामला चल रहा है तब से पंकज ने अपना हुलिया बदल दिया और बाल भी कटा लिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News