PSC 2024 में युवाओं की सफलता पर बोले CM साय, ये लगन और अनुशासन की जीत

Friday, Nov 21, 2025-08:34 PM (IST)

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) परीक्षा-2024 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि युवा शक्ति की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी ने हमेशा उत्कृष्टता और लगन का परिचय दिया है, और इस परीक्षा में सफल सभी प्रतिभागियों ने यह साबित किया है कि वे प्रशासनिक सेवाओं में एक सशक्त भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवचयनित अधिकारी सुशासन, पारदर्शिता और संवेदनशील प्रशासन की नई ऊँचाइयाँ स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को जनोन्मुखी और जवाबदेह बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। नई नियुक्तियों से शासन-प्रशासन में नई ऊर्जा आएगी और यह अधिकारी सामाजिक न्याय, गरीबी उन्मूलन, महिला-शिक्षा सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

उन्होंने कहा कि सफल अभ्यर्थियों की उपलब्धि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और यह संदेश देती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और परिश्रम के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने सभी विजेताओं को उज्ज्वल एवं सफल जीवन की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि प्रदेश सरकार हर स्तर पर उनके साथ खड़ी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News