भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर की चाचा चाची की हत्या, लाठी डंडे से पीट पीटकर मार डाला

Friday, Oct 24, 2025-01:41 PM (IST)

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पति-पत्नी की अर्धनग्न लाश मिलने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक मृतक का भतीजा निकला। पुरानी रंजिश और पैसों के विवाद के चलते दंपती की बेरहमी से हत्या की गई थी।

कपाटडेरा भेंड्रा गांव में हुआ दोहरा मर्डर
यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कपाटडेरा भेंड्रा गांव की है। गुरुवार सिंह राठिया (43) और उनकी पत्नी मनिता राठिया (30) का शव उनके घर के आंगन में नग्न और अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला था। दोनों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और उनकी हत्या लाठी-डंडों से की गई थी।

दोनों आरोपियों ने कबूला जुर्म
जांच में पता चला कि मंगलवार रात मृतक का भतीजा ओमप्रकाश राठिया (32) और गांव का युवक भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया (20) उनके घर पहुंचे थे। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल की। पुलिस के अनुसार, भगलु अपने पिता से हुई पुरानी मारपीट का बदला लेना चाहता था, जबकि भतीजे ओमप्रकाश को पैसों के विवाद को लेकर रंजिश थी।

शराब पार्टी के बाद हत्या
हत्या की रात तीनों ने मिलकर शराब पी। इसी दौरान पैसों को लेकर बहस हुई और आरोपियों ने डंडे और मुक्कों से दंपती पर हमला कर दिया। दोनों को घसीट-घसीटकर इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सबूतों के साथ आरोपी गिरफ्तार
एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल डंडा और मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News