रेलवे की बड़ी लापरवाही! AC टिकट बुक… पर कोच ही गायब, 51 यात्री गर्मी में झुलसे, स्टेशन पर किया हंगामा

Wednesday, Nov 05, 2025-03:40 PM (IST)

ग्वालियर। भारतीय रेलवे की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। दिल्ली से कर्नाटक के यशवंतपुर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Train No. 22685) में बुकिंग के बावजूद अतिरिक्त AC कोच नहीं जोड़ा गया। नतीजा ये हुआ कि 51 यात्री निजामुद्दीन से ग्वालियर तक बिना AC के सफर करने को मजबूर हो गए।

जानकारी के अनुसार यात्रियों ने AC कोच की टिकट बुक की थी, लेकिन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना होते समय ट्रेन में अतिरिक्त कोच अटैच ही नहीं किया गया। निजामुद्दीन से ट्रेन छूटने के बाद अगला ठहराव ग्वालियर था, जहां तक यात्रियों को अलग-अलग सामान्य कोचों में किसी तरह सफर करना पड़ा। तेज धूप और गर्मी में तीन घंटे की यह यात्रा उनके लिए नर्क जैसी साबित हुई।

ग्वालियर पहुंचते ही यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। स्टेशन पर यात्रियों ने जोरदार हंगामा करते हुए अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई और तत्काल AC कोच जोड़ने की मांग की। इसके बाद रेलवे ने स्पेशल कोच ट्रेन में जोड़ा, लेकिन तब तक यात्री तीन घंटे से अधिक परेशानी झेल चुके थे।

एक यात्री ने बताया — “हमने AC टिकट बुक किया था, लेकिन हमें स्लीपर कोच में ठूंस दिया गया। गर्मी से हालत खराब हो गई। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है।

 सवाल उठता है — जब बुकिंग पहले से हो चुकी थी, तो रेलवे कोच लगाना कैसे भूल गया? यात्रियों की परेशानी ने एक बार फिर रेलवे की सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News