राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़, 790 पन्नों की चार्जशीट में सोनम, राज समेत 3 अन्य बने मुख्य आरोपी
Saturday, Sep 06, 2025-02:32 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा मोड़ आ गया है। मेघालय पुलिस की एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है और शिलॉन्ग कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इंदौर में मौजूद राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने इसकी पुष्टि की और कहा –"जो चार्जशीट पेश हुई है, उससे हम संतुष्ट हैं।"
पत्नी और बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप
चार्जशीट में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाह समेत तीन लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
तीन सह आरोपियों पर होगी पूरक चार्जशीट
एसआईटी ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इन तीनों को पहले सबूत नष्ट करने और छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वर्तमान में ये जमानत पर बाहर हैं। इस केस पर अब सभी की निगाहें अदालत की कार्यवाही पर टिकी हैं।