राजा रघुवंशी हत्याकांड: क्या सोनम को मिलेगी जमानत? शिलांग पुलिस ने दाखिल की 790 पन्नों की चार्जशीट

Friday, Sep 19, 2025-04:21 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। मेघालय की शिलांग पुलिस ने इस मामले में 790 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। फिलहाल, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत चार आरोपी जेल में हैं, जबकि तीन आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है। अब सोनम की जमानत के लिए भी कोशिशें की जा रही हैं।
 

भाई विपिन रघुवंशी ने किए खुलासे

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि चार्जशीट में सभी आरोपियों के नाम शामिल हैं। उन्होंने चिंता जताई कि कुछ आरोपियों को जमानत मिल चुकी है और अब मुख्य आरोपी सोनम को भी जमानत दिलाने की कोशिश की जा रही है। विपिन ने कहा कि उनका परिवार न्याय की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगा और सोनम की जमानत का विरोध भी करेगा।


ऐसे सामने आया था हत्याकांड

23 मई को राजा रघुवंशी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने शिलांग गए थे। इसी दौरान वह लापता हो गए और 2 जून को उनका शव शिलांग की एक गहरी घाटी में मिला। जांच में पता चला कि हत्या की साजिश में सोनम भी शामिल थी। इसके बाद पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पकड़ा। जांच में सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करने वाले राज कुशवाहा और उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं, सोनम को इंदौर में फ्लैट किराए पर दिलाने वाले शिलांग के ब्रोकर जेम्स, फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह और चौकीदार बलबीर को भी आरोपी बनाया गया, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई।


परिवार की न्याय की उम्मीद

विपिन रघुवंशी ने कहा कि परिवार को सरकार और जांच एजेंसियों से न्याय की उम्मीद है। उन्होंने साफ किया कि वे इस लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे। फिलहाल, अब सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News