रिटायर्ड कमिश्नर की CM से गुहार, मेरी पत्नी को ढूंढ लो, पूरा परिवार शहर में लगा रहा गुमशुदा के पोस्टर
Friday, Sep 05, 2025-07:57 PM (IST)

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर के ड्राइवर की पत्नी के लापता होने के बाद परिजनों की परेशानी बढ़ गई है। पिछले 5 दिनों से लापता महिला की तलाश के लिए पूरा परिवार खुद शहर की गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगा रहा है। गोविंदपुरी क्षेत्र निवासी राजकुमार शर्मा, जो ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट से डिप्टी कमिश्नर के ड्राइवर रह चुके हैं, की 61 वर्षीय पत्नी पद्मा शर्मा 31 अगस्त की दोपहर अचानक बिना बताए घर से निकल गई थीं। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
राजकुमार शर्मा का कहना है कि उनकी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है, लेकिन स्थानीय पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही। बार-बार संपर्क करने के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज होकर उन्होंने खुद पत्नी की तलाश शुरू की।
परिवार कर रहा तलाश
राजकुमार शर्मा के साथ उनका बेटा हिमांशु शर्मा, मुंहबोली बेटी दीपा गुप्ता और उसका बेटा युवराज भी शहर की गलियों, बस स्टैंड, हाईकोर्ट परिसर और सरकारी दफ्तरों के बाहर पोस्टर लगाकर लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वे दुकानदारों और राहगीरों को पद्मा शर्मा की फोटो दिखाकर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।
मानसिक रूप से बीमार हैं महिला
परिजनों ने बताया कि पद्मा शर्मा मानसिक रूप से बीमार हैं। पहले भी वे अचानक घर से निकल गई थीं, लेकिन कुछ घंटे बाद वापस लौट आई थीं। इस बार पांच दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा है।
सीएम से लगाई मदद की गुहार
राजकुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपील की है कि उनकी पत्नी को खोजने में मदद करें और पुलिस को सक्रिय किया जाए। परिजनों ने कहा कि वे हर संभव प्रयास अपने स्तर पर कर रहे हैं, यहां तक कि जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।