सिंधिया के गढ़ में गरजे पायलट, बोले- कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर भोपाल भेजो

Tuesday, Oct 27, 2020-06:15 PM (IST)

शिवपुरी(भूपेंद्र सिंह): मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने सिंधिया समर्थकों के खिलाफ सिंधिया के ही करीबी सचिन पायलट को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा है। सचिन पायलट इन दिनों दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। वे शिवपुरी जिले की दो विधानसभा क्षेत्र पोहरी ओर करैरा में होने वाले उपचुनाव में प्रचार कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज सचिन पायलट भी सतनवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने दोनों क्षेत्रों की जनता को संबोधित किया। उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला और प्रागीलाल जाटव अच्छे आदमी है क्षेत्र का विकास करना जानते हैं। इसलिए इस बार इन्हें जिता कर भोपाल भेजो। उन्होंने भाजपा सरकार पर भी तीखे हमले किये।

PunjabKesari

वहीं पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि यदि बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव और सुरेश रांठखेड़ा पैसे बाटने आये तो ले लेना क्योंकि वो पैसा ये फसल बेच कर नहीं लाये हैं बल्कि ये पैसा तो 35 करोड़ में से बंटेगा, लेकिन वोट सिर्फ कांग्रेस को देना। मंच पर प्रागीलाल जाटव और पोहरी से प्रत्याशी हरीबल्लव शुक्ला उपस्थित रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News