संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे भोपाल, क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक में होगें शामिल

Thursday, Nov 05, 2020-12:01 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी चार दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे संगठन की क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को भोपाल पहुंचे। इस बैठक में संघ कार्य की समीक्षा के साथ भविष्य के संघ कार्य की चर्चा की जायेगी।

PunjabKesari

मध्य भारत प्रांत के प्रचार प्रमुख ओमप्रकाश सिसोदिया ने बताया कि भागवत और जोशी शनिवार तक प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहेंगे और शहर की बाहरी इलाके में स्थित शारदा विहार में आरएसएस की मध्यक्षेत्र की बृहस्पतिवार से आयोजित कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में संघ कार्य की समीक्षा के साथ भविष्य के संघ कार्य की चर्चा की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News