सिंधिया का दिग्विजय सिंह पर निशाना, कहा - मेरे पिता और मुझे टारगेट करते हुए राजा साहब की पूरी जिंदगी बीत गई
Thursday, Jan 09, 2025-08:00 PM (IST)
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री सिंधिया चार दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे, रेलवे स्टेशन पर सिंधिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के स्मृति में दिल्ली में प्रेरणा स्थल बन रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि महान हस्तियों ने जिन्होंने इस देश की सेवा की है, जीवन दिया हो, उनका संपूर्ण सम्मान किया जाना चाहिए।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस देश में कई रत्न हैं। केवल एक परिवार नहीं है। वहीं, परिवहन विभाग में हुए घोटाले पर जबरन नाम घसीटे जाने पर दिग्विजय सिंह को सिंधिया ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह मुझे कब टारगेट नहीं करते, दिग्विजय सिंह की जिंदगी चली गई है मुझे और मेरे पूज्य पिताजी को टारगेट करते-करते। मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया। जब मैं उनसे मिलता हूं प्रणाम करता हूं, जिसकी विचारधारा जो हो, वह उस आधार पर अपनी लाइन खींचे, मेरी विचारधारा जनता की सेवा करने की है।
आपको बता दें कि सौरभ शर्मा के घर पड़े छापे के मामले में केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उनके करीबी नेताओं पर दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा था। वहीं दिल्ली के चुनाव को लेकर भी सिंधिया का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि, जहां तक दिल्ली के चुनाव का विषय है, जैसे हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव के समय में जो मेरी विचारधारा थी, भारतीय जनता पार्टी कमल के फूल का परचम लहराएगा, दिल्ली के चुनाव में भी हम सब एकजुट होकर लगे हुए हैं, दिल्ली में भी भाजपा का परचम लहराएगा।